UPSC ESE 2025, Apply Now for 457 Vacancies! Check Exam Date, Eligibility & Selection Process

UPSC ESE 2025: UPSC ने Engineering Services Examination (ESE) के द्वारा सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि विभिन्न पोस्ट पर 457 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें आपको सैलरी 15,600/- से 64,749/- तक दी जाएगी।

जिन व्यक्तियों ने B.E./B.Tech. पूरा कर लिया है और सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी जा रही हैं। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

UPSC ESE 2025 Overview

NameDetails
Name of organizationUnion Public Service Commission
Name of postVarious post
Number of vacancies457
Notification date
Prelims Exam Date09 February 2025
Stages of ExamPreliminary, Mains & Interview
QualificationsEngineering Degree in the relevant branch/stream
Apply modeOnline
Official websitewww.upsc.gov.in

UPSC ESE 2025 Eligibility Criteria

Nationality

UPSC ESE 2025 के अनुसार, आवेदनकर्ता भारत, नेपाल, भूटान के निवासी होने चाहिए। या 1962 से पहले भारत में बसे तिब्बती शरणार्थी, या पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या आदि देशों से आए भारतीय मूल के व्यक्ति ये सभी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

Educational Qualification

IES Officer (Grade A)

जो भी व्यक्ति इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं उनका किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान/विश्वविद्यालय से Civil, Mechanical, Electrical, and Electronics & Telecommunication Engineering जैसे विषयो में (BE/B. Tech) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

IRMS

जो भी व्यक्ति इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते हैं उनका किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान/विश्वविद्यालय से Civil, Mechanical, Electrical, S&T, and Stores जैसे विषयो में (BE/B. Tech) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Age Limit

जो भी व्यक्ति UPSC ESE द्वारा विभिन पदों पर जारी भर्ती में अपना वेदन करना चाहते हैं उन सभी व्यक्तियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भी दी गई हैं।

  • न्यूतम आयु सीना : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 30 वर्ष

Age relaxation

  • OBC: 3 वर्ष
  • SC/ST: 5 वर्ष
  • ECOs/SSCOs: 5 वर्ष
  • जम्मू और कश्मीर के निवासी: 5 वर्ष
  • पूर्व सैनिक: 5 वर्ष
  • शारीरिक रूप से विकलांग: 10 वर्ष

Notification PDF

UPSC ESE 2025 Vacancies Details 2025

UPSC ESE विभिन क्षेत्र में भर्ती निकाली है अलग अलग कसेहतरा में पदों की सब्कीया भी अलग अलग निर्धारित की गई हैं जो की नीचे निम्नलिखित हैं।

Branch/DisciplineVacancies
Civil Engineering90
Mechanical Engineering20
Electrical Engineering42
Electronics and Telecommunication Engineering80

Important Dates

EventsDates
Publication of UPSC ESE Notification 202518 September 2024
Starting date of Online Application18 Oct 2024
Closing date of Online Application 22 Oct 2024
Online Application Edit Window23 Oct to 29 Oct 2024
UPSC ESE Prelims Exam 20258 June 2025
UPSC ESE Mains Exam 2025To Be Announced
UPSC ESE 2025 Personality TestTo Be Announced

जो भी व्यक्ति अपना आवेदन करना चाहते हैं वे सभी व्यक्ति नीचे दी हुई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

UPSC ESE 2025 Application Fees

CategoryFees
UR/OBC/EWSRs. 200/-
SC/ST/PWD/Ex-Servicemen/FemaleNIL

UPSC ESE 2025 Selection Process 2025

सभी आवेदनकर्ताओ का चयन निम्नलिखित चारो में किया जायगा जो की नीचे बताय हुए है।

  • सबसे पहले सभी आवेदनकर्ताओ का ऑफलाइन Prelims Exam होगा जो की (500 Marks) का होगा।
  • जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर लगे उनको Mains Exam देना होगा जो की (600 Marks) का होगा।
  • Personality Test/Interview (200 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

UPSC ESE 2025 Salary

ComponentsAmount
Basic PayRs. 15,600 – Rs. 39,100/-
Grade PayRs. 5,400/-
Net PayRs. 21,000/-
House Rent Allowance30% of Net Salary + DA i.e. 30% of (21000 + 23730) = Rs. 13,419/-
Dearness Allowance113% of Net Salary i.e. 113% of Rs. 21,000 = Rs. 23,730/-
Transport AllowanceRs. 6,600/- (for class 1 cities)
Gross SalaryRs. 64,749/-

UPSC ESE 2025 How to apply

  1. UPSC की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
  2. ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Indian Engineering Services Examination 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. ‘New Registration’ पर क्लिक कर OTR पूरा करें।
  4. आवश्यक जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन दबाएं।
  6. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

सानिया शाह मध्य प्रदेश से हैं और FastJobHub.com पर कंटेंट क्रिएशन का सफर आनंदमय तरीके से कर रही हैं। उन्हें सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखना बहुत अच्छा लगता है और उनकी लेखनी में हमेशा एक नया और ताजगी भरा अंदाज़ देखने को मिलता है।

Leave a Comment