Union Bank LBO Recruitment 2024: Apply for 1500 Local Bank Officer Posts – Don’t Miss Out!

Union Bank LBO Recruitment 2024: Union Bank of India ने 23 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमे UBI के द्वारा Local Bank Officer के पद के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में कुल 1500 पदों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एवं आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रखा गया है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक इस आर्टिकल में दी गयी है। Union Bank LBO की भर्ती के बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दी जा रही है।

Union Bank LBO Recruitment 2024

Union Bank of India के द्वारा Local Bank Officer के पद के लिए 1500 पदों की भर्ती निकाली है। जिन व्यक्तियों की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है एवं जिन्होंने किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री की हुई है। वे लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य है। आवेदन करने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर रखी गयी है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप इसके ओफिसिअल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते है। जिसकी लिंक नीचे दी गयी है।

Click here to download Notification PDF

Union Bank LBO Recruitment 2024 Overview

NameDetails
Recruitment NameUnion Bank LBO Recruitment 2024
Organization Authority NameUnion Bank of India (UBI)
Post NameLocal Bank Officer (LBO)
No. Of Vacancies1,500
Released Notification Date23, October 2024
CategoryBank Job, Recruitment
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick here

Important Dates

DetailsDates
Application Start Date24, October 2024
Application Last Date13, November 2024
Last Date to Pay Application Fee13, November 2024
Union Bank LBO Exam Date 2024To be Notified

Eligibility Criteria For Union Bank LBO Recruitment 2024

Educational Qualification: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री किये हुए होना चाहिए।

  • Regular Bachelor’s Degree in any discipline.

Age Limit: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यून्तम आयु 20 वर्ष निर्धारित की गई है। एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस आयु सीमा सभी नियमो के मुताबिक कुछ श्रेणी के व्यक्तियों को छूट भी दी जाएगी। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते है।

  • Minimum Age: 20 Years.
  • Maximum Age: 30 Years.

Union Bank LBO Recruitment 2024 Salary

प्रत्येक महीने Local Bank Officer के पद पर दी जाने वाली सैलरी के बारे में नीचे बताया गया है। जिसमे शुरुवाती सैलरी 48,480 रूपए रखी गयी है। जोकि हर सात साल में बढ़ेगी। एवं आखिर में बढ़ते बढ़ते अंतिम सैलरी 85,920 रूपए तक हो जाएगी। जोकि बहुत ही अच्छी है।

Starting SalaryAnnual IncreaseSalary After YearsFinal Salary
₹48,480₹2,000 for 7 years₹62,480₹85,920
₹62,480₹2,340 for 2 years₹67,160
₹67,160₹2,680 for 7 years₹85,920

Union Bank LBO Recruitment 2024 Vacancy Details

Total Vacancies: 1500

StateSCSTOBCEWSURTotal
Andhra Pradesh3015542081200
Assam731352250
Gujarat3015542081200
Karnataka45228130122300
Kerala157271041100
Maharashtra731352250
Odisha157271041100
Tamil Nadu3015542081200
Telangana3015542081200
West Bengal157271042100
Total2241094041506131500

Application Fees For Union Bank LBO 2024

आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी नीचे दी गयी है। जिसमे SC/ ST/ PwBD श्रेणी के उम्मीदवार को 175 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। एवं GEN/EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवार को 850 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।

  • For GEN/EWS/OBC: Rs.850/-
  • SC/ST/PwBD Candidates: Rs.175/-

Union Bank LBO Recruitment 2024 Selection Process

इस भर्ती में एक चयन प्रक्रिया रखी गयी है जिसके बारे में नीचे बताया गया है। इस भर्ती के पदों की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चार चरणों को पास करना होगा।

  • Written Exam
  • Group Discussion (if conducted)/Screening of applications and / or Personal
  • Interview
  • Language Proficiency Test (LPT)

जो भी व्यक्ति इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वो अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय सभी जानकारी को सही सही भरना होगा, इस बात का खास ध्यान रखे। आवेदन करने के बाद इस आवेदन का एक प्रिंटआउट निकलवा कर रख ले। आवेदन करने की लिंक नीचे हमारे द्वारा साझा की गयी है। अपने आवेदन को 13 नवंबर से पहले पूरा कर ले।

अर्शिदा शाह FastJobHub.com पर एक उत्साही कंटेंट राइटर हैं, जो सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखने में खासा दिलचस्पी रखती हैं। उनके कंटेंट में हमेशा ताजगी और सटीकता होती है, जिससे पाठक आसानी से नवीनतम सरकारी जॉब अपडेट्स पा सकते हैं। अर्शिदा को सरकारी नौकरी की जानकारी देना और पाठकों को सही और समय पर अपडेट्स प्रदान करना बहुत पसंद है। उनका लक्ष्य है कि हर किसी को अपने करियर के बेहतरीन अवसर मिल सकें।

Leave a Comment