SSC JHT Notification 2024: 312 वैकेंसी पर भर्ती, केवल 2 दिन शेष, तुरंत आवेदन करे

SSC JHT Notification 2024: 2 अगस्त 2024 को Staff Selection Commission (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC JHT का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक व्यक्ति तुरंत अपना आवेदन करे क्यूंकि आवेदन करने के लिए सिर्फ दो दिन तक ही Application Website खुली हुई है। SSC JHT Notification 2024 के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 है। साथ ही, SSC JHT परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

SSC JHT (Staff Selection Commission Junior Hindi Translator) भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में जूनियर हिंदी अनुवादक और जूनियर अनुवादक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। इस भर्ती के तहत जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं।

SSC JHT Notification 2024: Highlights

SSC द्वारा जारी किये गए SSC JHT Notification 2024 में हिंदी अनुवादकों के लिए परीक्षा की तारीखें और आवेदन की प्रक्रिया दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए योग्यता और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी। कृपया समय पर आवेदन करें और किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें।

CategoryDetails
OrganizationStaff Selection Commission (SSC), Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions, Government of India
Post Names– Junior Hindi Translator (JHT)
– Junior Translation Officer (JTO)
– Junior Translator (JT)
– Senior Hindi Translator (SHT)
– Senior Translator (ST)
Pay Scale– Junior Translation Officer: Level-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
– Junior Hindi Translator/ Junior Translator: Level-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
– Senior Hindi Translator/ Senior Translator: Level-7 (₹44,900 – ₹1,42,400)
VacanciesApproximately 312 Vacancies
Application Dates– Start: 02.08.2024
– End: 25.08.2024
Fee Payment Dates– Online Fee Payment: Until 26.08.2024
Application Correction Window04.09.2024 to 05.09.2024
Examination DateOctober-November 2024
Age Limit18 to 30 Years
SSC JHT NotificationOfficial Notification Link

SSC JHT Post Category And Salary

SSC JHT ने JHT को निम्नलिखित पदों में विभाजित किया है। इसमें जूनियर हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (Junior Translation Officer), जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Translator), सीनियर हिंदी अनुवादक (Senior Hindi Translator) और सीनियर ट्रांसलेटर (Senior Translator) के पद शामिल हैं।

आवेदन की तिथि 02 अगस्त 2024 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 है। परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी। महिलाएं और विशेष श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किए जाते हैं।

कोडपद का नाम (English)वेतन
Aजूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (CSOLS) (Junior Translation Officer (JTO) in Central Secretariat Official Language Service)₹35,400 – ₹1,12,400
Bजूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (AFHQ) (Junior Translation Officer in Armed Forces Headquarters)₹35,400 – ₹1,12,400
Cजूनियर हिंदी अनुवादक/ जूनियर ट्रांसलेटर (Junior Hindi Translator / Junior Translation Officer / Junior Translator)₹35,400 – ₹1,12,400
Dसीनियर हिंदी अनुवादक/ सीनियर ट्रांसलेटर (Senior Hindi Translator / Senior Translator)₹44,900 – ₹1,42,400

SSC JHT Notification 2024: Important Dates

EventDate
Application Start DateAugust 2, 2024
Application Last DateAugust 25, 2024
Fee Payment Last DateAugust 26, 2024
Application Correction WindowSeptember 4, 2024 to September 5, 2024
Exam Date (Tentative)October-November 2024

SSC JHT Recruitment 2024: Application Fee

SSC के द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। जिसमे सिर्फ General एवं OBC श्रेणी के लोगो के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क रखी गयी है। एवं अन्य श्रेणी के लोगो एवं प्रत्येक श्रेणी की महिलाओ के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखी गयी है।

  • General / OBC :- Rs. 100/-
  • PWD/ ST/ SC/ Ex-Serviceman/ Female :- Rs. 0/- (Nil )

SSC JHT की भर्ती के लिए आवेदन करने के सिर्फ और सिर्फ दो दिन ही बचे हुए। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन जल्द से जल्द पूरा कर ले। एवं ध्यान रखे की आवेदन करने के लिए वेबसाइट केवल 25 अगस्त 2024 तक ही खुली हुई है। आगे आवेदनकर्ता के लिए आवेदन करने की बहुत ही आसान प्रक्रिया बताई गई है ,इस प्रक्रिया का उपयोग करके उम्मीदवार आसानी से अपना आवेदन बिना किसी गलती के पूरा कर सकते है।

आवेदनकर्ता इसकी आधिकारिक वेबसइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। या फिर नीचे हमारे द्वारा दी गई Direct Link से भी आपने आवेदन बहुत ही आसानी से कर सकते है।

यह भी पढ़ें –

SSC JHT Notification 2024: Age Limit & Age Relaxation

SSC JHT में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 1 अगस्त 2024 तक 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि आपका जन्म 2 अगस्त 1994 और 1 अगस्त 2006 के बीच हुआ होना चाहिए। कुछ विशेष Category के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी मिल सकती है, जैसे SC/ST, OBC, और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाती है।

CategoryAge Limit (as on 01.08.2024)Age Relaxation
General18 to 30 years
SC/ ST18 to 30 years5 years
OBC18 to 30 years3 years
PwD (Unreserved)18 to 30 years10 years
PwD (OBC)18 to 30 years13 years
PwD (SC/ST)18 to 30 years15 years
PurposeLink
Official SSC Websitessc.gov.in
SSC JHT Notification 2024SSC JHT Notification 2024 Pdf
Online Application FormSSC JHT 2024 Apply Link

SSC JHT 2024: Education Qualification

SSC JHT परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ खास शिक्षा योग्यता पूरी करनी होती है। यहां हम बताएंगे कि विभिन्न पदों के लिए क्या-क्या योग्यता आवश्यक है।

1. पद कोड ‘A’ से ‘C’ (जूनियर हिंदी अनुवादक/जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर/जूनियर ट्रांसलेटर) के लिए:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री, जिसमें अंग्रेजी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी माध्यम और अंग्रेजी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें अंग्रेजी माध्यम और हिंदी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही आवश्यक या वैकल्पिक विषय हों या इनमें से कोई एक परीक्षा का माध्यम हो और दूसरा आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो।
  • साथ ही, हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या दो वर्षों का अनुवाद कार्य अनुभव।

2. पद कोड ‘D’ (सीनियर हिंदी अनुवादक/सीनियर ट्रांसलेटर) के लिए:

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री, जिसमें अंग्रेजी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी माध्यम और अंग्रेजी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें अंग्रेजी माध्यम और हिंदी एक आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो या परीक्षा का माध्यम हो।
  • या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही आवश्यक या वैकल्पिक विषय हों या इनमें से कोई एक परीक्षा का माध्यम हो और दूसरा आवश्यक या वैकल्पिक विषय हो।
  • साथ ही, हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद के लिए मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या तीन वर्षों का अनुवाद कार्य अनुभव।

SSC JHT 2024: Exam Pattern

SSC JHT परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर Objective Type का होगा, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी के 100-100 प्रश्न होंगे। यह कंप्यूटर आधारित मोड में लिया जाएगा। दूसरा पेपर Descriptive (वर्णात्मक) होगा, जिसमें अनुवाद और निबंध लेखन की परीक्षा होगी।

PaperTypeModeNumber of QuestionsMaximum Marks
Paper-1Objective TypeComputer Based Exam100 (Hindi) and 100 (English)100 (each paper)
Paper-2DescriptivePen – Paper 200

How To Apply SSC JHT?

  1. ऑनलाइन आवेदन:
    • आवेदन केवल SSC की नई वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर करें।
    • ‘Apply’ पर क्लिक करें
  2. SSC JHT Notification 2024
    • Combined Hindi Translators Examination के सामने Apply पर क्लिक करे।
  3. OTR बनाएं
    • यदि आपने पहले OTR नहीं बनाया है, तो नई वेबसाइट पर नया OTR बनाएं।
    • OTR एक बार बनाने के बाद, सभी परीक्षाओं के लिए मान्य रहेगा।
  4. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
    • आवेदन पत्र में फोटो की आवश्यकता नहीं है, कैमरा से फोटो ली जाएगी।
    • सिग्नेचर JPEG/JPG फॉर्मेट में अपलोड करें (10-20 KB और 6×2 cm साइज में)।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
    • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹100 है।
    • महिलाओं, एससी, एसटी, PwBD और पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट है।
    • शुल्क केवल ऑनलाइन (BHIM UPI, Net Banking, Debit Card) से भुगतान करें।
  6. आवेदन की पुष्टि करें:
    • आवेदन भरने के बाद, सही जानकारी और फोटो-सिग्नेचर की जांच करें।
    • आवेदन की एक कॉपी अपने पास रखें।

SSC JHT 2024 की परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में होगी। अगर आप हिंदी अनुवादक या इसके समान पदों में रुचि रखते हैं, तो समय पर आवेदन करें और सभी नियमों का ध्यान रखें। और जानकारी के लिए SSC की वेबसाइट पर चेक करते रहें। महिलाओं और विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को भी आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

SSC JHT 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

SSC JHT 2024 के लिए आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर ऑनलाइन किया जा सकता है। वेबसाइट पर जाकर ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें, फिर ‘Combined Hindi Translators Examination’ के सामने आवेदन करें। अगर आपने पहले OTR (One Time Registration) नहीं बनाया है, तो उसे पहले बनाएं। आवेदन के बाद, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन की पुष्टि करें।

SSC JHT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

SSC JHT 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2024 है। आवेदन सुधार की विंडो 4 से 5 सितंबर 2024 तक होगी।

सानिया शाह मध्य प्रदेश से हैं और FastJobHub.com पर कंटेंट क्रिएशन का सफर आनंदमय तरीके से कर रही हैं। उन्हें सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखना बहुत अच्छा लगता है और उनकी लेखनी में हमेशा एक नया और ताजगी भरा अंदाज़ देखने को मिलता है।

Leave a Comment