DU Assistant Professor Recruitment 2024, Apply Now for 116 Posts, आवेदन के सिर्फ 4 दिन बाक़ी !

DU Assistant Professor Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 03 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया ,जिसमे Assistant Professor की भर्ती के लिए जानकारी दी गयी है। इस भर्ती में Assistant Professor के कुल 116 पदों के लिए योग्य एवं इस पद के लिए बेहतर व्यक्तिओ को एक चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना जायेगा।

इस भर्ती में चुने गए व्यक्तिओ को इस नौकरी को करने के लिए दिल्ली जाना होगा। इस भर्ती से जुडी अन्य जानकारी आगे इस आर्टिकल में दी गयी है।

DU Assistant Professor Recruitment 2024 Overview

Assistant Professor की भर्ती के लिए आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रखा गया है। इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है।

NameDetails
Recruitment NameDU Assistant Professor Recruitment 2024
Organization Authority NameDelhi University (DU) 
Post NameAssistant Professor
No. Of Vacancies116
Released Notification Date03 ,October 2024
CategoryRecruitment
LocationDelhi
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick here

Important Dates For DU Assistant Professor Recruitment 2024

साल 2024 में Assistant Professor बनने का सपना रखने वाले व्यक्तिओ के लिए 2024 की Assistant Professor की भर्ती की कुछ जरुरी एवं याद रखने वाली तिथिओ की जानकारी नीचे दी गयी है। जिसमे से सबसे जरुरी तिथि आवेदन की अंतिम तिथि है। जोकि 24 अक्टूबर तय की गयी है।

EventsDates
Starting Date To Apply08,October 2024
Last Date To Apply24, October 2024
Interview ScheduleTo be notified

Educational Qualification For DU Assistant Professor Recruitment 2024

सम्बंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री की होनी चाहिए और NET/SET की परीक्षा को पास किये हुए होना जरुरी है। इस भर्ती में किसी भी प्रकार का कोई अनुभव नहीं मांगा गया है। मतलब इस भर्ती के लिए इस क्षेत्र में नए व्यक्ति भी शामिल हो सकते है।

Educational QualificationExperiencePublications
Master’s degree with 55% marks in relevant subject and NET/SET qualificationNo prior experience required (entry-level position)Not mandatory, but an added advantage

Age Limit

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में आवेदन करने के लिए इस भर्ती के नोटिफिकेशन में आयु सीमा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी। अधिक जानकारी के लिए उमीदवार इस के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

Salary For DU Assistant Professor Recruitment 2024

इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर के 116 पदों के लिए चुने गए सभी व्यक्तिओ को शुरुआत में हर महीने 70,900 रूपए की सैलरी दी जाएगी। जोकि आगे चलके बढ़ेगी भी।

Post NamePay LevelMinimum Salary (per month)
Assistant Professor 10Rs. 70,900/-

Notification PDF

इस भर्ती के नोटिफिकेशन की लिंक नीचे दी गयी है। जोकि दिल्ली यूनिवर्सिटी के तरफ से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन है। इस नोटिफिकेशन में इस भर्ती से सम्बंधित कुछ जरुरी चीजों के बारे में जानकारी दी गयी है। जोकि आवेदन कर्ता को आवेदन करने से पहले जान लेना चाहिए।

DU Assistant Professor Notification PDF

Vacancy Details For DU Assistant Professor Recruitment 2024

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर तथा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के कुल 574 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमे से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए कुल 116 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।

Assistant Professor के पद पर कुल 116 भर्ती दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा निकाली गयी है। इस भर्ती की  Vacancy Details की लिंक नीचे दी गयी है। 
Click here to download Assistant Professor Vacancy Details 
CAREGORYVACANCIES
UR44
SC15
ST07
EWS10
OBC32
PWBD08

Application Fee 

नीचे टेबल में Assistant Professor के पद की भर्ती के लिए आवेदन करने की आवेदन शुल्क के बारे में बताया गया है। इस आवेदन शुल्क को आवेदनकर्ता की श्रेणिओ के हिसाब से अलग अलग तय किया हुआ है।

CategoryApplication Fee
General Rs. 2000/-
OBC, EWS and Women ApplicantsRs. 1500/-
SC/STRs. 1000/-
Person with Benchmark DisabilityRs. 500/-

Assistant Professor की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। जो भी व्यक्ति इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहते है ,वो नीचे दी गयी डायरेक्ट लिंक से अपना आवेदन कर सकते है।

NameLinks
Assistant Professor Notification PDFClick here to download
Assistant Professor Vacancy Detailed Notice PDFClick here to download
DU Assistant Professor Recruitment 2024Apply here

अर्शिदा शाह FastJobHub.com पर एक उत्साही कंटेंट राइटर हैं, जो सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखने में खासा दिलचस्पी रखती हैं। उनके कंटेंट में हमेशा ताजगी और सटीकता होती है, जिससे पाठक आसानी से नवीनतम सरकारी जॉब अपडेट्स पा सकते हैं। अर्शिदा को सरकारी नौकरी की जानकारी देना और पाठकों को सही और समय पर अपडेट्स प्रदान करना बहुत पसंद है। उनका लक्ष्य है कि हर किसी को अपने करियर के बेहतरीन अवसर मिल सकें।

Leave a Comment