CSIR CECRI Recruitment 2024: Technician & TA Vacancies – Online Applications Invited

CSIR CECRI Recruitment 2024: CSIR – Central Electrochemical Research Institute (CECRI) ने एक सीधी भर्ती निकाली है। जिसमे Technical Assistant एवं Technician के 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए ये भर्ती एक बहुत ही अच्छा मौका है।

आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम में कर सकते है। आवेदन करने से पहले प्रत्येक आवेदनकर्ता को इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है, जैसे की इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि क्या है?, आवेदन करने की योग्यता, इन पदों पर दी जाने वाली सैलरी, इन जैसी कई जरुरी बातो के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।

CSIR CECRI Recruitment 2024: Overview

NameDetails
Recruitment NameCSIR CECRI Recruitment 2024
Organization Authority NameCSIR – Central Electrochemical Research Institute (CECRI)
Post NameTechnical Assistant and Technician
No. Of Vacancies37
Released Notification Date23, October 2024
CategoryRecruitment
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick here

Important Dates

DetailsDates
Application Start Date23 October 2024
Application Last Date06 December 2024

CSIR CECRI Recruitment 2024: Eligibility Criteria

Educational Qualification

  • Technical Assistant: Requires a Diploma or BSc in the relevant field.
  • Technician: ITI certification in Various Trades is needed.

Age Limit

इस भर्ती में दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है। इस भर्ती के लिए रखी गयी अधिकतम आयु सीमा में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी।

  • Maximum Age for Technical Assistant posts: 28 Years.
  • Maximum Age for Technician posts: 28 Years.

Notification PDF

Click Here To Download CSIR CECRI Notification PDF 2024

CSIR CECRI Recruitment 2024: Salary

इस भर्ती में Technical Assistant के पद पर ₹ 35,400 – ₹1,12,400 तक की हर महीने सैलरी दी जाएगी। तथा Technician के पद पर ₹ 19,900 – ₹ 63,200 तक की हर महीने तनख्वा दी जाएगी। इस तनख्वा के आलावा कई अन्य लाभ एवं अन्य भत्ते भी दिए जायेगे। जिन्हे मिकालर हर महीने की Technical Assistant की शुरुवाती कमाई ₹ 56,640 की एवं Technician की शुरुवाती कमाई ₹ 31,840 की हो जाएगी।

Name of PostPay LevelPay ScaleTotal Emoluments (Approx.)
Technical AssistantLevel-6₹ 35,400 – 1,12,400₹ 56,640/-
Technician Level-2₹ 19,900 – 63,200₹ 31,840/-

CSIR CECRI Recruitment 2024: Vacancy Details

Technical Assistant के पद पर कुल 09 भर्ती निकाली गयी है। एवं Technician के पद पर कुल 28 भर्ती निकाली गयी है। इन भर्ती की अधिक जानकारी नीचे दी गयी है।

  • Total Vacancies: 37
CategoryTechnical AssistantTechnician
UR (Unreserved – General)0410
SC (Scheduled Caste)0103
ST (Scheduled Tribe)01
UR (HH) (Unreserved – Hearing Handicapped)0101
EWS (Economically Weaker Section)02
OBC (Other Backward Classes)0209
UR (MD) (Unreserved – Multiple Disabilities)01
UR (ESM) (Unreserved – Ex-Servicemen)02
Total Vacancies0928

Application Fees For CSIR CECRI 2024

आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी नीचे दी गयी है। जिसमे SC/ ST/ PwBD/ Women श्रेणी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

  • UR/OBC: Rs. 500/-
  • SC/ ST/ PwBD/ Women: No Fees

CSIR CECRI Recruitment 2024: Selection Process

इस भर्ती में एक चयन प्रक्रिया रखी गयी है जिसके बारे में नीचे बताया गया है। इस चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में होने वाली लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे जोकि paper 1, paper 2, and paper 3 है। इस भर्ती में चयन एक मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा जोकि paper 2, and paper 3 के आधार पर तैयार की जाएगी।

  • Trade Test
  • Competitive Written Examination
  • Document Verification

CSIR CECRI Recruitment 2024: Apply Link

जो भी व्यक्ति इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वो अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय सभी जानकारी को सही सही भरना होगा, इस बात का खास ध्यान रखे। आवेदन करने के बाद इस आवेदन का एक प्रिंटआउट निकलवा कर रख ले। आवेदन करने की लिंक नीचे हमारे द्वारा साझा की गयी है। अपने आवेदन को 6 दिसम्बर से पहले पूरा कर ले।

अर्शिदा शाह FastJobHub.com पर एक उत्साही कंटेंट राइटर हैं, जो सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखने में खासा दिलचस्पी रखती हैं। उनके कंटेंट में हमेशा ताजगी और सटीकता होती है, जिससे पाठक आसानी से नवीनतम सरकारी जॉब अपडेट्स पा सकते हैं। अर्शिदा को सरकारी नौकरी की जानकारी देना और पाठकों को सही और समय पर अपडेट्स प्रदान करना बहुत पसंद है। उनका लक्ष्य है कि हर किसी को अपने करियर के बेहतरीन अवसर मिल सकें।

Leave a Comment