RPSC School Lecturer Recruitment 2024, Notification Out! For 2202 Posts

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1st ग्रेड स्कूल टीचर के 2202 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर 2024 से प्रारम्भ हो जायगी।

RPSC के द्वारा 1st ग्रेड स्कूल टीचर की भर्ती के लिए RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर 25 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले योग एवं इक्छुक व्यक्ति अपना आवेदन करने से पहले इस भर्ती से जुडी सभी खास बातों को जान ले।

RPSC School Lecturer Recruitment 2024

RPSC की तरफ से स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान स्कूल टीचर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के माध्यम से इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, वेतन, पदों की संख्या और अन्य सभी जानकारी के बारे में बताया गया है। हमारे द्वारा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप नोटिफिकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

click here to download notification

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Overview

NameDetails
Recruitment NameRPSC School Lecturer Recruitment 2024
Organization Authority NameRPSC Secondary Education Department 
Post Name1st Grade School Lecturer
No. Of Vacancies2202
Released Notification Date25 October 2024
CategoryRecruitment
Apply ModeOnline
Official Websitewww.rpsc.rajasthan.gov.in

Important Dates

EventDate
Application Start DateNovember 5, 2024
Last Date for ApplicationDecember 4, 2024
Exam DateTo Be Announced
Result DateTo Be Announced
Document Verification DateTo Be Announced

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Educational Qualification :

  • 1st ग्रेड स्कूल टीचर के 2202 पदों को अलग अलग विषय के टीचर के लिए पदों को अलग अलग वर्गीकृत किया ,
  • शिक्षा में स्नातक (Bachelor’s Degree in Education – B.Ed): सभी उम्मीदवारों को शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • विशेष विषय में स्नातक: विषय विशेष (जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, आदि) में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।

Age limit :

RPSC के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। 

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Salary

इस भर्ती में चयनित उम्मदवारो को L-12 Grade pay (4800/-) प्रदान किया जायगा। बेसिक सैलरी ₹12,240 से ₹14,400 तक होती है। इसके अलावा, मकान किराया (HRA), महंगाई भत्ता (DA), और मेडिकल सुविधा जैसे भत्ते भी मिलते हैं।

  • Monthly salary : Rs.12,240 to Rs.14,400

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Vacancy Details

Subject NameTotal PostSubject NameTotal Post
Hindi350English325
Sanskrit64Rajasthani 07
Punjabi11Urdu26
History90Political Science225
Geography210Economics35
Sociology16Home Science16
Chemistry36Physics147
Maths153Biology67
Commerce340Drawing35
Music06Physical Education37
Coach Wrestling01Coach Kho Kho01
Coach Hockey01Coach Football03

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Application Fees

CategoryApplication Fee
General (UR), Other States, OBC, EWS₹600
SC, ST, PwD₹400

RPSC School Lecturer Recruitment 2024 Selection Process

Written Examination:

  • परीक्षा में दो पेपर होंगे , कुल मिलाकर 450 अंक।
  • पेपर I: 150 अंक, अवधि 1.5 घंटे।
  • पेपर II: 300 अंक, अवधि 3 घंटे।
  • दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
  • गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने होंगे।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट उपलब्ध है।

Document Verification:

लिखित परीक्षा पास कर लेने के बात उम्मदवारो को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

सभी योग एवं इक्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में अपना आवेदन करना चाहते है वे सभी हमारे द्वारा नीचे दी जा रही अप्लाई लिंक को क्लिक कर के अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं। अप्लाई लिंक 5 नवंबर से चालू होगी।

सानिया शाह मध्य प्रदेश से हैं और FastJobHub.com पर कंटेंट क्रिएशन का सफर आनंदमय तरीके से कर रही हैं। उन्हें सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखना बहुत अच्छा लगता है और उनकी लेखनी में हमेशा एक नया और ताजगी भरा अंदाज़ देखने को मिलता है।

Leave a Comment