Coal India MT Recruitment 2024, Apply Link Active

Coal India MT Recruitment 2024: Coal India Limited (CIL) ने Management Trainee (MT) के पद पर भर्ती निकाली है । इस भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अक्टूबर को जारी किया गया था। जिसमे Management Trainee (MT) के 640 पदों की भर्ती के बारे में जानकारी दी गयी थी।

इस भर्ती में चयन GATE 2024 के अंको के आधार पर किया जायेगा । इस भर्ती के लिए जो भी व्यक्ति अपना आवेदन करना चाहते है। वो अपनी योग्यता की जाँच हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल की मदद से कर सकते है। एवं अपना आवेदन कर सकते है।

Coal India MT Recruitment 2024

Coal India MT की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाली है। जिन व्यक्तियों ने 2024 में गेट की परीक्षा दी हुई है। वो सभी लोग अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एवं उम्मीदवार को किसी भी क्षेत्र में BE/B.Tech/B.Sc (Engg.) की डिग्री किये हुए होना चाहिए। आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रखा गया है। और अधिक जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते है जिसकी लिंक नीचे दी गयी है।

Click Here To Download – Notification PDF

Coal India MT Recruitment 2024 Overview

आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 रखी गयी है।

NameDetails
Recruitment NameCoal India MT Recruitment 2024
Organization Authority NameCoal India Limited (CIL) 
Post NameManagement Trainee (MT) 
No. Of Vacancies640
Released Notification Date24, October 2024
CategoryRecruitment
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Important Dates

EventsImportant Date
Online Registration Starts29-Oct-2024, 10:00 A.M
Last Date to Submit Application28-Nov-2024, 6:00 P.M

Coal India MT Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Educational Qualification: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी क्षेत्र में BE/B.Tech/B.Sc (Engg.) की डिग्री किये हुए होना चाहिए। इस डिग्री को कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ पास किये हुए होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गयी है।

DisciplineMinimum Qualification
MiningDegree in Mining Engineering with 60% marks
CivilDegree in relevant Engineering branch with 60% marks
ElectricalDegree in relevant Engineering branch with 60% marks
MechanicalDegree in relevant Engineering branch with 60% marks
System1st Class Degree in BE/B.Tech/B.Sc (Engg.) in CS/CE/IT or 1st Class MCA
E&TBE/B.Tech/B.Sc (Engg.) in relevant Engineering branch with 60% marks

Age Limit: उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस अधिकतम आयु सीमा कुछ श्रेणी के व्यक्तियों को छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को देख सकते है। इस नोटिफिकेशन की लिंक इसी आर्टिकल में ऊपर दी गयी है।

  • Maximum Age: 30 Years.

Coal India MT Recruitment 2024 Salary

चयनित उम्मीदवारों को E-2 ग्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर हर महीने ₹50,000 सैलरी दी जाएगी। एवं 1 साल की ट्रेनिंग को पास करने के बाद उन्हें E-3 ग्रेड में हर महीने ₹60,000 सैलरी दी जाएगी। ये तनख्वा धीरे धीरे बढ़कर 1,80,000 रूपए तक हो जाएगी। इस हर महीने की तनख्वा के साथ महंगाई भत्ता, HRA, भत्ते, प्रदर्शन आधारित वेतन (PRP) जैसे लाभ और मेडिकल, पेंशन, ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Monthly SalaryRs.60,000 to Rs.1,80,000.

Coal India MT Recruitment 2024 Vacancy Details

Total Vacancies: 640.

DisciplineVacancies
Mining263
Civil91
Electrical102
Mechanical104
System41
E&T39
Total640

Application Fees for Coal India MT 2024

Management Trainee (MT)  के पदों पर आवेदन करने लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित की गई है, जो की निम्नलिखित हैं

  • General (UR) / OBC / EWS: ₹1,180/-
  • SC / ST / PwBD / Employees of Coal India Limited and its Subsidiaries: Nil.

Coal India MT 2024 Selection Process

Coal India MT Recruitment में सभी आवेदकों का चयन तीन चरणों में होगा जिसमें पहला चरण GATE एग्जाम के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। इसके बाद, दूसरे चरण में दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा और अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगी।

  • GATE 2024 Examination
  • Document Verification
  • Medical Examination

जो भी व्यक्ति अपना आवेदन Coal India MT Recruitment में करने के लिए योग एवं इक्छुक हैं वे सभी नीचे दी गई डायरेक्ट अप्लाई लिंक को क्लिक कर के अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर दे।

अर्शिदा शाह FastJobHub.com पर एक उत्साही कंटेंट राइटर हैं, जो सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन्स पर लिखने में खासा दिलचस्पी रखती हैं। उनके कंटेंट में हमेशा ताजगी और सटीकता होती है, जिससे पाठक आसानी से नवीनतम सरकारी जॉब अपडेट्स पा सकते हैं। अर्शिदा को सरकारी नौकरी की जानकारी देना और पाठकों को सही और समय पर अपडेट्स प्रदान करना बहुत पसंद है। उनका लक्ष्य है कि हर किसी को अपने करियर के बेहतरीन अवसर मिल सकें।

Leave a Comment